Wall Fell On Hut In Panipat: गढ़ सरनाई में तेज तूफान से झुग्गी पर गिरी दीवार, पिता की मौत, 2 बच्चे घायल - ETV BHARAT HARYANA
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15361663-thumbnail-3x2-ll.jpg)
जिला पानीपत में सोमवार को आया तेज आंधी-तूफान लोगों के लिए जानलेवा बन गया. जिले के गांव गढ़ सरनाई में तूफान के कारण (Garh Sanrai Panipat) एक निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल की दीवार नीचे बनी झुग्गी के ऊपर जा (Wall Fell On Hut In Panipat) गिरी. जिसके कारण झुग्गी में मौजूद दो बच्चों सहित तीन लोग दब गए. तीन में से दो बच्चे हैं जिनकी हालत गंभीर है और दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, तिसरे शख्स राकेश नाथ बच्चों के पिता की अस्पताल में मौत हो (father died 2 children injured in Garh Sanrai) गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया गया है. बता दें मामला सोमवार सुबह 4:00 बजे का बताया जा रहा है.