ना जाने कहां-कहां फैला मुरथल के ढाबों से कोरोना, करीब 10 हजार ग्राहकों की ट्रेसिंग जारी - कोरोना गरम धरम ढाबा
🎬 Watch Now: Feature Video
सोनीपत:मुरथल में एक बार फिर रौनक लौट आई. ढाबों पर बढ़ती भीड़ को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने भी अमरीक सुखदेव ढाबे पर पहुंची तो तस्वीरें हैरान करने वाली थी. उसी दौरान इस ढाबे से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने वाली वीडियो भी वायरल हुई. ईटीवी भारत ने इस बारे में स्थानीय पुलिस को भी सचेत किया था, लेकिन हुआ वही, जिसका डर था. 4 सितंबर को मुरथल के दो मशहूर ढाबे, अमरीक सुखदेव और गरम-धरम ढाबों के करीब 75 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले.