कैथल जेल में कैदी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने झूठे केस के लगाए आरोप - कैदी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15882072-thumbnail-3x2-kaithal.jpg)
कैथल जेल में सजायाफ्ता कैदी द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया (Prisoner commits suicide in Kaithal Jail) है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है. वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा मृतक पर झूठा केस बनाकर जेल में बंद किया (suicide case in Kaithal Jail) था, जिस से आहत होकर मृतक ने बैरक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों के अनुसार 2013 में एक पुलिसकर्मी ने तलवंडी निवासी सुखविंदर सिंह से पैसे लेकर मृतक छिंदर पाल को गलत तरीके से एनडीपीएस एक्ट ने फसाया था और सुनवाई के दौरान मृतक को 12 वर्ष की सजा सुनाई गई थी. सजा सुनाने के 5 साल बाद मृतक ने बैरक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.