पलवल में पीएनबी एटीएम मशीन उखाड़ ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस - ETV BHARAT HARYANA
🎬 Watch Now: Feature Video
पलवल: जिला पलवल के पॉश इलाके न्यू कॉलोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से अज्ञात बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़ ले (PNB ATM MACHINE THEFT IN PALWAL) गए. बदमाशों ने एटीएम में घुसने से पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया और उसके बाद मशीन को वहां से उखाड़ कर ले गए. एटीएम मशीन में कितना कैश था, अभी इसका आकलन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई (PNB ATM THEFT CASE) है. बता दें, मामला बीती रात करीब ढाई बजे का है. पुलिस का कहना है कि इस बारे में बैंक के अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया गया है. वहीं एटीएम से कैश निकालने पहुंचे स्थानीय निवासी महावीर सिंह ने बताया कि वह कैश निकालने के लिए यहां आए थे. लेकिन यहां आकर उन्हें पता चला कि एटीएम मशीन को बदमाश उखाड़ कर ले गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह अक्सर इस एटीएम पर आते रहते थे और बैंक की तरफ से यहां पर कोई भी गार्ड तैनात नहीं किया गया था.