बारिश से किसानों पर दोहरी मार! अनाज मंडी से लेकर खेतों तक धान की फसल हुई खराब - यमुनानगर अनाज मंडी में धान खरीद
🎬 Watch Now: Feature Video
यमुनानगर: बेमौसमी बारिश से हरियाणा के किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. यमुनानगर में बारिश (rain in yamunanagar) से एक तरफ धान की खड़ी फसल खेतों में ही खराब (paddy crop damaged due to rain) हो गई तो दूसरी तरफ अनाज मंडी में खुले आसमान नीचे पड़ी धान की फसल भीग गई. जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. जिन किसानों की बारिश की वजह से धान की खड़ी फसल खराब हुई है वो सरकार और प्रशासन से मुआवजे (yamunanagar farmers demanded compensation) की मांग कर रहे हैं.