नूंह में बारिश होने से किसान खुश, धान की बिजाई करने में जुटा किसान - etv bharat haryana
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15595165-thumbnail-3x2-nuh.jpg)
नूंह जिले में हुई बारिश किसानों के लिए वरदान बनकर बरसी है. ऐसे में बुवाई के लिए किसान खाद और बीज की खरीददारी कर रहे (farmers buying seeds in nuh) हैं. बीज की दुकानों पर किसानों की भारी भीड़ जुट रही है. किसान ज्वार, बाजरा, ढैंचा, ग्वार व अन्य फसलों का बीज खरीद कर जल्द से जल्द अपने खेतों की जुताई व बुआई में जुट गए हैं. जिले में बारिश होने से किसान काफी खुश हैं. पिनगवां कस्बे में खाद की तकरीबन दर्जन भर दुकानें (Nuh farmers engaged in preparing fields) हैं. किसी भी दुकान पर भीड़ कम दिखाई नहीं दे रही है. किसान जल्द से जल्द बीज व खाद खरीद कर अपने खेतों में बिजाई करना चाहते हैं ताकि ज्वार, बाजरा की फसल का उत्पादन अच्छे से हो सके.