डिलीवरी के दौरान जच्चा बच्चा की मौत, डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने किया प्रदर्शन - कुरुक्षेत्र पिहोवा चौक पर प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
कुरुक्षेत्र: पिहोवा के निजी अस्पताल में महिला की डिलीवरी के वक्त जच्चा-बच्चा दोनों की मौत (mother and child died in kurukshetra) हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों ने पिहोवा मेन चौक पर जाम लगाकर निजी अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जाम का सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को कड़ी मशक्कत के बाद समझाया. डीएसपी गुरमेल सिंह ने कहा कि निजी अस्पताल के खिलाफ शिकायत मिली है. जिसके आधार पर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.