साढौरा नगर पालिका चुनाव: 78.2% वोटिंग के साथ शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान, 22 को नतीजे
🎬 Watch Now: Feature Video
यमुनानगर: साढौरा नगर पालिका चुनाव (sadhaura municipality election) के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. चुनाव अधिकारी के मुताबिक साढ़ौरा में 78.2 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया. इस दौरान चुनावी मैदान में उतरे चेयर पर्सन के 7 उम्मीदवारों और पार्षद के 42 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. चुनाव अधिकारी और एसडीएम जसपाल गिल ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की मदद से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील और सामान्य भूतों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई. उन्होंने बताया कि 10513 मतदाताओं में से 8218 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. हरियाणा भर में साढौरा में बंपर वोटिंग हुई और मतदान में साढौरा तीसरे नंबर पर रहा. 22 तारीख को उम्मीदवारों की किस्मत का ताला खुल जाएगा. फिलहाल बूथों से ईवीएम को ब्लॉक करें स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. 22 जून को नतीजे घोषित होंगे.