ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पहुंचे कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता, अधिकारियों को लगाई फटकार - haryana latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
स्थानीय पंचायत भवन में गुरूवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता दूसरी बार शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने की. बैठक में कुल 14 शिकायतें रखी गई जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया. शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि आज सिरसा में आयोजित बैठक में दूसरी बार आये है. आज कुल 14 मामले उनके सामने रखे गए. जिनमे से 10 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया है. बाकी बची 4 शिकायतों को पेंडिंग रखा गया है. साथ ही जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्यों को भी शिकायतकर्ता बात सुनने और उनकी सहायता करने के बारे कहा गया है. उन्होंने बताया कि अपनी जिम्मेवारी अधिकारी कार्य नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.