UPSC Result 2021: सोशल मीडिया से कट होकर फरीदाबाद की महक जैन ने पास की यूपीएससी की परिक्षा, प्राप्त किया 17वां रैंक - महक जैन
🎬 Watch Now: Feature Video
देश के सबसे प्रतिष्ठित एग्जाम यूपीएससी में हरियाणा के युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया (Haryana Mehak Jain passed UPSC exam) है. जिसमें फरीदाबाद के सेक्टर 16 की निवासी महक जैन भी चयनित हुई (MEHAK JAIN OF FARIDABAD) है. महक जैन अभी महज 23 वर्ष की है. उन्होंने यूपीएससी परिक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग में 17वां स्थान हासिल किया है. उनके पिता प्रदीप जैन एक कंपनी में जनरल मैनेजर हैं, जबकि मां घर का कामकाज संभालती (UPSC Civil Service Result 2021) हैं. महक जैन को यह कामयाबी तीसरी बार मिली है. बता दें, प्रदेश के 13 होनहार अभ्यर्थियों ने यूपीएसएसी एग्जाम में सफलता हासिल की हैं. इनमें 8 लड़कियां और 5 लड़के शामिल हैं.