छोटी काशी में धूमधाम से निकाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, देखें वीडियो - भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
भिवानी: शुक्रवार को भिवानी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा (lord jagannath rath yatra in bhiwani) निकाली गई. इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ के साथ उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा को रथ में बैठाया जाता है. प्रमुख रूप से ये यात्रा ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर से निकलती है. जहां तीन सजे-धजे रथ निकलते हैं. इस भव्य यात्रा में देश-विदेश से लाखों लोग मौजूद रहते हैं. इसी कड़ी में छोटी काशी भिवानी में लोहड़ बाजार स्थित भूतों वाली धर्मशाला (bhiwani bhoot wali dharamshala lohar bazar) से लेकर पूरे भिवानी शहर में जगन्नाथ समिति द्वारा ये यात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में भगतजन मौजूद रहे.