अनाज मंडियों में हर हफ्ते 2 दिन 'वीकेंड लॉकडाउन', क्या सरकार के इस फैसले से प्राइवेट कंपनियों को होगा फायदा ?
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: हरियाणा में इस समय गेहूं खरीद का सीजन चल रहा है.ऐसे में हरियाणा सरकार ने गेहूं खरीद प्रक्रिया को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया, सरकार ने प्रदेश में शनिवार और रविवार को गेहूं खरीद पर रोक लगा दी है, लेकिन सरकार की ओर से दो दिन के लिए मंडी बंद करने का फैसला हजम नहीं रहा है. क्योंकि गेहूं खरीद के लिए आने वाले 10 दिन काफी अहम हैं. गेहूं खरीद में देरी और मौसम में हो रहे बदलाव से अपनी फसल खराब होने की वजह से किसानों को मजबूरन अपनी फसल निजी एजेंसियों को बेचनी पड़ेगी.