क्रिसमस पर बेकर्स की निराशा में बदली उम्मीदें, नहीं हो रहा सेलिब्रेशन, ना मिले केक के ऑर्डर्स! - पानीपत क्रिसमस कोरोना असर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9984275-thumbnail-3x2-christmas.jpg)
पानीपत: कोरोना महामारी का वैश्विक रूप से असर हुआ है. लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था को तो भारी नुकसान हुआ ही है. वहीं इस महामारी से शादी-विवाह और त्यौहार भी प्रभावित हुए हैं. ऐसे में क्रिसमस के मौके पर भी दुकानों में वो रंगत नजर नहीं आई, जितनी पहले होती थी. क्रिसमस नजदीक आते ही जहां एक महीने पहले ही बैकर्स को केक के लिए एडवांस ऑर्डर मिल जाते थे, वहीं आज शहर के बैकर्स खाली बैठे हैं.