'चोर पकड़ने से ज्यादा मुश्किल है रिकवरी किया गया सामान असली मालिक तक पहुंचाना'
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: चोरों से पुलिस सामान रिकवर भी कर लेती है तो वो सामान के असल मालिक को ढूंढ़ पाना मुश्किल हो जाता है. सामान आईडेंटिफाइड होने तक के प्रोसीजर की प्रक्रिया जटिल है. तब तक वो सामान पुलिस माल खाने में जमा रहता है. जब पूरी प्रक्रिया हो जाती है तब असल मालिक को कोर्ट से सुपुर्द किया जाता है, तब तक ज्यादातर मामले में चोरी हुए सामान की वैल्यू उतनी नहीं रह जाती, जितना समय और पैसा उसे रिकवर करने और असल मालिक तक पहुंचाने में खर्च कर दिया जाता है.