Sadhaura Municipal Committee Voting: साढौरा नगर पालिका में हो रही है सबसे ज्यादा वोटिंग - Voting in sadhaura

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 19, 2022, 2:06 PM IST

यमुनानगर की साढौरा नगर पालिका (Sadhaura Municiple Committee) के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी (Voting in sadhaura) है. साढौरा में कुल 13 वार्ड हैं और मतदान के लिए 13 बूथ बनाए गए हैं. साढौरा में सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि सुबह से साढौरा में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान हो रहा है. साढौरा में मतदान प्रतिशत सुबह 10 बजे तक 30 फीसदी था, जो 11 फीसदी तक 38 और दोपहर डेढ बजे तक 55 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया. गौरतलब है कि आज प्रदेश के 46 निकायों में वोटिंग हो रही है और सबसे ज्यादा मतदान साढौरा में हो रहा है. प्रशासन के मुताबिक 6 संवेदनशील और दो अति संवेदनशील बूथ है. सभी जगह पर अभी तक शांतिपूर्वक मतदान (Haryana Local Body Election) हो रहा है. किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात की गई है. गौरतलब है कि इस बार चेयरमैन का पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है, ऐसे में महिला मतदाता भी वोटिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. चेयरमैन पद के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें तीन आजाद उम्मीदवार और चार पार्टियों से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं पार्षदों के लिए 13 वार्डों में 42 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.