पानीपत नगर निगम में मंत्री कमल गुप्ता ने मारा छापा, दो गैरहाजिर कर्मचारियों को किया सस्पेंड - पानिपत नगर निगम

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : May 10, 2022, 5:00 PM IST

Updated : May 11, 2022, 12:18 PM IST

हरियाणा के शहरी स्‍थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता (Haryana Urban Local Bodies Minister Kamal Gupta) ने मंगलवार को पानीपत शहर के नगर निगम (Panipat Municipal Corporation) में छापा मारा. छापे की सूचना पर नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. किसी को भी कार्रवाई की भनक न लगे इसलिए मंत्री सरकारी वाहन की जगह निजी वाहन से सुबह 9:10 बजे निगम कार्यालय (Kamal Gupta raided Panipat Municipal Corporation) पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने लापरवाही बरतने के चलते चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया. छापे के दौरान मंत्री कमल गुप्ता को निगम की एक ब्रांच पर ताला लगा मिला. कारण पूछने पर जब मंत्री को संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने ब्रांच खुलने के समय का ब्यौरा और उसमें कार्यरत कर्मचारियों की सूची मांगी. इसके बाद मंत्री नगर निगम कमिश्नर के कार्यालय में पहुंचे. वहां बैठकर उन्होंने निगम से संबंधित तमाम रजिस्टर चेक किए. इसमें हाजिरी रजिस्टर, पेंडेंसी रजिस्टर भी शामिल थे. हाजिरी रजिस्टर में एक-एक कर सभी के नाम बोलकर मंत्री ने अटेंडेंस ली. इस दौरान उन्होंने गैरहाजिर 2 कर्मचारियों को विभिन्न अनियमितताओं के कारण सस्पेंड कर दिया. वहीं, समय पर नहीं आए करीब 12 कर्मचारियों की उन्होंने गैरहाजिरी भी लगाई.
Last Updated : May 11, 2022, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.