नहीं रहेगी स्कूलों में अध्यापकों की कमी, मेवात में भी अध्यापकों की हो रही भर्ती: CM मनोहर लाल - teachers recruitment in mewat
🎬 Watch Now: Feature Video
टीचर ट्रांसफर ड्राइव के कारण प्रदेश के स्कूलों में हुई टीचर्स की कमी पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बयान दिया है. सीएम मनोहर ने कहा है कि कोर्ट के आदेशों पर पीजीटी और टीजीटी टीचर्स का तबादला पॉलिसी के तहत किया गया था. जल्द ही लगभग 8 हजार गेस्ट टीचर्स की तबादला लिस्ट जारी की जाएगी. जिसके बाद स्कूलों में टीचर्स की कमी काफी (manohar lal on teacher shortage in haryana) हद तक दूर हो जाएगी.