बरोदा में चुनावी बयार है, किसान बेहाल है! देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट - बरोदा किसान प्रतिक्रिया एमएसपी
🎬 Watch Now: Feature Video
बरोदा: महज तीन हफ्तों के बाद बरोदा की जनता अपना नया प्रतिनिधी चुनने वाली है. ऐसे में अब सभी राजनीति दलों की निगाहें बरोदा में टिक गई है. तमाम राजनीतिक दल के नेता बरोदा में एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं और इस बार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, इसी चुनावी बयार में ईटीवी भारत की टीम भी बरोदा में उतर चुकी है, और यहां की जनता से ये जानने की कोशिश कर रही है कि इस बार बरोदा के मन में क्या है?