विश्व पर्यावरण दिवस: ये है करनाल का 4 हजार पेड़-पौधों वाला घर, हर तरफ बिखरी है हरियाली की छटा - plantation in house karnal
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12024957-thumbnail-3x2-tree-house.jpg)
करनाल: हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (world environment day) मनाया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य यही है कि हर किसी को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए. ऐसा ही कुछ कर रहे हैं करनाल के हरबिलास गुप्ता. उन्होंने अपने घर को ही एक ऑक्सीजन प्लांट में तब्दील कर दिया है. हर पर्यावरण प्रेमी को ये जानकर बड़ी खुशी होगी कि हरबिलास के घर में करीबन 4 हजार पौधे हैं. ये पौधे घर के हर कोने में हरियाली की छटा बिखेर रहे हैं.