थरूर हमारे साथी, लेकिन मेरा समर्थन खड़गे के साथ: भूपेंद्र हुड्डा - कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16519914-thumbnail-3x2-ww.jpg)
कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President election) को लेकर शुक्रवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और केएन त्रिपाठी ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former Haryana CM Bhupinder Hooda) ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया (Bhupinder Hooda Supported mallikarjun kharge) है. हुड्डा ने कहा कि जब कोई व्यक्ति किसी के नाम की प्रस्तावना करता है तो वह प्रयास करता है उसी को जीताना है. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे एक तजुर्बेकार और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता है. इसके साथ ही वे कई बार विधायक और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह लोकसभा और राज्य सभा में भी रहे हैं. उनके अध्यक्ष बनने से कांग्रेस और मजबूत होगी. वहीं, शशी थरूर पर पूछे गए सवाले के जवाब में हुड्डा ने कहा कि ये चुनाव है, जिसमें कोई जीतेगा और कोई हारेगा. उन्होंने कहा कि थरूर भी हमारे साथी हैं और लेकिन मेरा सहयोग मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ है.