पानीपत में कबाड़ के गोदाम में लगी भयंकर आग, प्रशासन ने आसपास बने घरों को कराया खाली - पचरंगा बाजार लूसी गली पानीपत
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: बुधवार को दशहरे के त्योहार पर पानीपत में कबाड़ के गोदाम में आग (fire in junk warehouse in panipat) लग गई. वार्ड नंबर 3 पचरंगा बजार की लूसी वाली 5 फुट की गली में बने कबाड़ के गोदाम में भयंकर आग लगी. आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं प्रशासन ने भीड़भाड़ वाले इस रिहायशी एरिया में सभी मकानों को खाली करवाया. जिससे की बड़ा हादसा होने से टल गया. लंबे पाइपों की मदद से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पानी पहुंचा कर आग पर काबू पाया. आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.