चंडीगढ़ पीजीआई में 66kv के पावर ग्रिड में लगी आग - चंडीगढ़ पीजीआई में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: पीजीआई के पावर ग्रिड में मंगलवार देर शाम को अचानक आग (fire in chandigarh pgi) लग गई. इसकी वजह से पीजीआई आवासीय परिसर, पंजाब यूनिवर्सिटी समेत शहर के कई सेक्टरों में बिजली गुल हो गई. पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल, फैकल्टी हाउसेज समेत पूरे कैंपस में शाम करीब साढ़े सात बजे बिजली चली गई. इससे पीजीआई के आसपास के सेक्टरों में भी अंधेरा छा गया. स्ट्रीट लाइट समेत लाइट प्वाइंट की भी बिजली बंद हो गई. दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. बता दें कि पावर ग्रिड में आग से सिर्फ पीजीआई आवासीय परिसर में थोड़े समय के लिए बिजली बंद रही जो थोड़ी देर बाद बहाल हो गई. पीजीआई में ट्रॉमा सेंटर, इमरजेंसी, नेहरू हॉस्पिटल, नेहरू हॉस्पिटल एक्सटेंशन, न्यू ओपीडी समेत अन्य भवनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. यहां सभी सब स्टेशन अलग-अलग हैं.