खोरी गांव की मार्मिक कहानी: सारी जमा पूंजी लगा दी, मकान बनाया और उम्र के आखिरी पड़ाव पर सड़क पर आ गए - supreme court khori village decision faridabad news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12112806-thumbnail-3x2-kjdf.jpg)
कुछ ही दिनों में फरीदाबाद के खोरी गांव के लाखों लोग बेघर हो जाएंगे. हर किसी को यही चिंता है कि बिना छत के आखिर गुजारा कैसे होगा? ईटीवी भारत की टीम ने हालात से मजबूर खोरी गांव के मजबूर लोगों से बातचीत की. वहां के बाशिदों ने जिन अनुभवों को साझा किया, वो बेहद मार्मिक है.