फतेहाबाद नगर परिषद की टीम और रेहड़ी संचालक के बीच विवाद सीसीटीवी में कैद - फतेहाबाद नगर परिषद
🎬 Watch Now: Feature Video
फतेहाबाद: शुक्रवार को हंस मार्केट (hans market fatehabad) में रेहड़ी चालक ने नगर परिषद के कर्मचारियों से परेशान होकर फल और सब्जियों से भरी रेहड़ी को पलट दिया. रेहड़ी चालक ने आरोप लगाया कि पहले नगर परिषद (fatehabad municipal council) के अधिकारी हमसे 700 रुपये महीना लेते थे. अब वो 1000 रुपये प्रति महीने की मांग कर रहे हैं. इसी से परेशान होकर रेहड़ी चालक ने अपनी रेहड़ी पलटा दी. वहीं नगर परिषद अधिकारियों ने रेहड़ी चालक के आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटवाने के लिए आई थी.