हरियाणा में राज्यसभा चुनाव पर कमल गुप्ता का कांग्रेस पर निशाना, जानें क्या कहा - रणदीप सुरजेवाला पर कमल गुप्ता
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतक: हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता (kamal gupta urban local bodies minister) ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने साल 2016 में हुए राज्यसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास उठाकर देख लो कि क्या हुआ था. उन्होंने कहा कि जो गलत काम करने के आदी होते हैं, वो करते ही हैं. बाकी हरियाणा राज्यसभा चुनाव (rajya sabha elections in haryana) परिणाम का 10 जून को सभी को पता चल जाएगा. कांग्रेस विधायकों को छत्तीसगढ़ के रायपुर में शिफ्ट होने पर उन्होंने निशाना साधा. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला पर तंज कसा.