हरियाणा बेरोजगारी और आपराधिक घटनाओं में बनता जा रहा है नंबर वन- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
सोनीपत: हरियाणा के पानीपत में गुरु तेग बहादुर प्रकाश पर्व (guru tegh bahadur prakash parv 2022) समागम बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के 14 विधायक के साथ प्रकाश पर्व में शिरकत होने जा रहे है. पानीपत में गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व में शिरकत होने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को सोनीपत के सुखदेव ढाबे पहुंचे. जहां उन्होने ने विधायक के साथ एक अनौपचारिक मुलाकात की. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा रोजगार में नंबर वन होता था. लेकिन अब हरियाणा बेरोजगारी और अपराधिक घटनाओं में नंबर वन (bhupinder singh hooda on unemployment in haryana) होता जा रहा है. प्रदेश में लगातार चोरी, लूटपाट, हत्या के मामले सामने आ रहे है. सरकार अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए नाकाम है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी प्रदेश और देशवासियों को गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि कहा कि गुरु तेग बहादुर व अन्य गुरु का बलिदान हमारे समाज के लिए प्रेरणादायक है, गुरु तेग बहादुर एक समाज के गुरु नहीं थे. वे पूरे मानवता के गुरु थे, आज हरियाणा उनका 400वां प्रकाश दिवस पर आ रहा है. जोकि खुशी की बात है, गुरुओं ने हमारी समाज की रूढ़िवादी और कुरीतियों को खत्म करने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.