UPSC Result 2021: हरियाणा के अजय कुमार ने पास की यूपीएससी परीक्षा, 509 रैंक किया हासिल - हरियाणा के अजय कुमार ने पास की यूपीएससी परीक्षा
🎬 Watch Now: Feature Video
न्यू कॉलोनी निवासी अजय कुमार के बेटे अजय कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 509 रैंक हासिल कर जिले के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया (Haryana ajay kumar passed UPSC exam) है. अजय ने बताया कि उसकी इच्छा थी कि वह आईएएस बने, दो बार असफल रहने के बाद तीसरी बार में उसने इस मुकाम को हासिल किया है. अजय कुमार की दादी चम्पा देवी ने बताया कि उनकी शुरू से इच्छा थी कि उनका पौता बड़ा अफसर बने और आज उसने उनके सपने को साकार कर दिखाया है जिससे वे काफी खुश (UPSC CIVIL SERVICE RESULT 2021) है.