यूक्रेन से सकुशल नूंह पहुंचे छात्र, उन्हीं से सुनें कैसे हैं वहां के हालात - यूक्रेन में फंसे नूंह के छात्र
🎬 Watch Now: Feature Video
नूंह: रूस और यूक्रेन के बीच पांचवें दिन भी जंग (Russia Ukraine War) जारी है. इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की स्वदेश वापसी भी जारी है. सुरक्षित अपने घर पहुंचे नूंह के छात्रों (students reached Nuh from Ukraine) ने बताया कि यूक्रेन में मौत उनके सिर पर मंडरा रही थी. अब घर आकर वो काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. घर लौटे मेराज नाम के छात्र ने भारत सरकार के प्रयासों की खूब सराहना की. इसके लिए उन्होंने भारत सरकार का धन्यवाद भी किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST