चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव: मतदान केंद्रों के बाहर लगी लाइनें - चंडीगढ़ ताजा समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: नगर निगम चुनाव (chandigarh municipal corporation elections) के लिए सुबह 7:30 बजे से ही मतदान जारी है. सर्दी के बावजूद भी लोग बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे हैं. धीरे-धीरे मतदान केंद्र के बाहर लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं. सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर रखे गए हैं. बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को मतदान केंद्र के अंदर आने की अनुमति नहीं है. मतदान केंद्र के बाहर लाल रंग के गोले बनाए गए हैं ताकि लोग एक दूसरे से उचित दूरी पर खड़े हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें. इस बीच ईटीवी भारत से कुछ मतदाताओं ने अपना अनुभव शेयर किया.