गुरुग्राम 4 मर्डर मिस्ट्रीः अवैध संबंध या रंजिश? इन सवालों में चकरा गई पुलिस - गुरुग्राम हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
गुरुग्राम: गुरुग्राम में एक साथ चार लोगों के कत्ल (Gurugram Murder) की वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया. कत्ल का जो तरीका अपनाया गया उसे जानकर हर किसी का दिल दहल गया. एक घर में आधीरात को 4 लोगों को मौत की नींद सुला दिया. कातिल के सिर पर इस कदर खून सवार था, कि उसने धारदार फरसे से एक के बाद एक चार लोगों पर इतने वार किए कि कोई ना बच सका. इस पूरी वारदात का आरोपी एक रिटायर्ड फौजी (Gurugram Retired Soldier) है, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या एक उम्र दराज शख्स चार लोगों को इतनी बेरहमी से मार सकता है?