महिला के गले से चेन खींच कर भागा स्नैचर, CCTV में वारदात हुई कैद - डीएसपी
🎬 Watch Now: Feature Video
जिला के गांव बामला में आभूषण की दुकान पर एक युवक दो हजार का नोट खुला करवाने व चांदी की अंगूठी खरीदने के बहाने बहाने आया. युवक दुकान पर बैठी दुकान की मालकिन के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गया. दो हजार का नोट खुला करवाने के बाद दुकान पर बैठे महाबीर सिंह से युवक ने चांदी की अंगूठी दिखाने की बात कही. महाबीर ने अलमारी से चांदी की अंगूठियों के दो बाक्स निकालकर युवक को दिखाए. युवक ने दुकानदार की पत्नी के गले से झपटा मारकर सोने की चेन को तोड़ कर भाग गया.