सिरसा पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, टैफिक नियम तोड़ने वालों के काटे चालान - कार चालान सिरसा
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरसा: पुलिस ने देर रात नाइट डोमिनेशन (Sirsa Police Night Domination) चलाया. इस दौरान डीएसपी आर्यन चौधरी मौजूद रहे. इस अभियान में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को पकड़ा. जब कार चालक से कागज मांगे गए तो चालक ने कहा कि उसने तीन साल से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया, आरसी बनी नहीं हुई और गाड़ी का बिल घर पड़ा है. जिसके बाद पुलिस ने कार को इंपाउंड कर लिया. वहीं पुलिसकर्मियों ने ट्रिपल राइडिंग कर बाइक सवार का भी चालान किया.