चरखी दादरी विमान हादसे के 25 साल: 1996 की वो काली रात...जब आसमान में दो विमानों की टक्कर से दहल उठा देश - Charkhi Dadri mid-air collision
🎬 Watch Now: Feature Video
25th Anniversary Charkhi Dadri Plane Crash: चरखी दादरी विमाने हादसे के 25 साल हो गए हैं. 12 नवंबर 1996 को चरखी दादरी के पास आसमान में दो विमानों की टक्कर से पूरा देश दहल उठा था. इस हादसे में 349 लोग अकाल मौत (349 People Death in Plane Crash) के शिकार हो गए. सऊदी अरब के विमान और कजाकिस्तान के विमान के क्रैश होने का मामला बड़े विमान हादसों में शामिल हो गया.
Last Updated : Nov 15, 2021, 6:49 PM IST