हरियाणा के इस जिले में है पहली मुस्लिम महिला शासक रजिया सुल्तान का मकबरा, जो अब हो गया खंडहर - बदहाल हुआ रजिया सुल्तान का मकबरा कैथल
🎬 Watch Now: Feature Video
कैथल में रजिया सुल्तान का मकबरा बनाया गया है. जो अब रखरखाव के अभाव में खंडहर हो गया है. रजिया को उनके पिता इल्तुतमिश की मौत के बाद दिल्ली का सुल्तान बनाया गया. इल्तुतमिश पहले ऐसे शासक थे जिन्होंने अपने बाद किसी महिला को उत्तराधिकारी नियुक्त किया.