गांव-गांव राकेश टिकैत की महापंचायत, हिसार में सरकार को दे डाली ये 'चेतावनी' - राकेश टिकैत हरियाणा
🎬 Watch Now: Feature Video
हिसार: किसान आंदोलन को धार देने के लिए राकेश टिकैत हरियाणा में महापंचायतें कर रहे हैं, जिसे खाप पंचायतों को आंदोलन से जोड़े रखने की एक कवायद के रूप में देखा जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से राकेश टिकैत हरियाणा में अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों से आंदोलन में भाग लेने की अपील करते रहे हैं. इसी कड़ी में किसान नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को हिसार के बरवाला गांव से हुंकार भरी. इस दौरान राकेश टिकैत के तेवर सख्त नजर आए. राकेश टिकैत ने साफ लफ्जों में कहा कि इस बार किसान हार मानने वाला नहीं है. ये लड़ाई आर या पार की है.