विशेष: बोलने और सुनने में थोड़ी कच्ची, लेकिन रंगों की दुनिया की 'प्रिसेज' है पानीपत की प्रिंसी - पानीपत की प्रिंसी पेटिंग कलाकार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13822542-thumbnail-3x2-kgf.jpg)
पानीपत की 10वीं कक्षा की छात्रा प्रिंसी एक बिमारी की वजह से आज सही से बोल और सुन नहीं पाती, लेकिन प्रिंसी ने अपनी इस कमी को अपने हुनर के आगे मात दे दी. आज प्रिंसी अपनी पेंटिग्स की वजह से (panipat painting artist princy) जानी जाती हैं, प्रिंसी कई जिला और राज्य प्रतियोगिताओं में विजयी रही हैं, चलिए पढ़ते हैं पानीपत की प्रिंसी की प्रेरणादायक कहानी.