अच्छी पैदावार के बाद भी लॉकडाउन से खराब हुई फूलों की फसल, कर्ज तले डूबा किसान - फूल की खेती कोरोना वायरस लॉकडाउन अंबाला
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8997645-thumbnail-3x2-flower.jpg)
किसान साल में दो बार फूलों की खेती करता है. पहली फसल अगस्त में लगती है. जिसमें लोकल गेंदा और लड्डू गेंदा के फूल होते हैं. उसके बाद फरवरी दूसरी खेती होती है जिसमें जाफेरी फूल की पैदावार होती है.