नीरज चोपड़ा ने जब पहली बार मांगा था भाला, तो परिवार का ऐसा था रिएक्शन - नीरज चोपड़ा ताजा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12738162-thumbnail-3x2-kjhfgdd.jpg)
पानीपत: 'गोल्डन ब्वॉय' नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) आज किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. उनके लाखों चाहने वाले हैं. देश-दुनिया में उनकी पहचान है. ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के बाद तो जैवलिन चैंपियन नीरज चोपड़ा (Javelin throw Athletics Neeraj) पर सरकार भी करोड़ो रुपये के इनाम की घोषणा कर चुकी है, लेकिन नीरज की इस सफलता के पीछे उनके संघर्ष को शायद कोई नहीं जानता. नीरज चोपड़ा के चाचा सुरेंद्र ने ईटीवी भारत की टीम से नीरज की शुरूआती संघर्ष की कहानी (Neeraj Chopra struggle Story) को साझा की.