हरियाणा में भारी बारिश से जलभराव, स्विमिंग पूल बन गया इस शहर का मुख्य अंडरपास - सोनीपत में जलभराव
🎬 Watch Now: Feature Video
सोनीपत: शनिवार को हुई भारी बारिश (Heavy Rain In Sonipat) के चलते सोनीपत में चारों तरफ पानी-पानी (Waterlogging In Sonipat) नजर आ रहा है. शहर का मुख्य अंडरपास, शनि मंदिर अंडरपास स्विमिंग पूल (Shani Temple Underpass Filled With Water) बन गया है. यहां पर 12 फीट के करीब पानी भरा गया है. जिसकी वजह से लोगों का काफी परेशानी हो रही है. सोनीपत के गोहाना बाइपास पर बना अंडरपास भी पानी में डूब चुका है. स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रशासन हर बार पानी निकासी का दावा तो जरूर करता है, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं होता.