हरियाणा दिवस विशेष: धर्म की जननी और वीरों की धरती हरियाणा, सुनिए शौर्य और महानता की आत्मगाथा - हरियाणा इतिहासिक पहलू
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: आज हरियाणा दिवस है. इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने अद्भुत हरियाणा की एक झलक आपके सामने रखने की कोशिश की है. ये प्रदेश नदी-नालों, पर्वतों एवं भूखंडों के नाम तक में भारतीय संस्कृति के गहरे संबंध को प्रकट करता है. इस प्रदेश का वर्णन मनुस्मृति, महाभाष्य और महाभारत के ग्रंथों में मिलती है. यहां वीरों ने शत्रुओं का डटकर सामना किया है तथा देश रक्षा के लिए बड़े से बड़े बलिदान दिए हैं. वीर हेमू, वीर चूड़ामणि, बल्लभगढ़ नरेश नाहर सिंह, राव तुला राम, अमर सेनानी राव कृष्ण गोपाल आदि महान योद्धाओं का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा हुआ है.
Last Updated : Oct 31, 2021, 11:13 PM IST