शौचमुक्त का दावा करने वाले प्रदेश के सीएम सिटी में ही टॉयलेट्स सिर्फ दिखावा! - टॉयलेट्स
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3464092-thumbnail-3x2-hhh.jpg)
करनाल: सीएम सिटी करनाल को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल चुका है, लेकिन स्वच्छता के मामले में करनाल हरियाणा में पहले नम्बर पर पूरे देश मे 24 में नम्बर पर आया था. अगर अब स्वछता की बात करे तो करनाल के सेक्टर 3 के निवासी,सब्जी मंडी दुकानदार और रोजमर्रा के ग्राहक शौचालयों में पड़ी गंदगी, सड़कों में ये उगी हुई बड़ी-बड़ी कांग्रेसी घास से परेशान हो चुके है. चारो तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए है जिसमे जानवर मुंह मारते हुए दिखाई पड़ रहे है. जहां सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर कई योजनाएं भी चलाई ओर करोड़ो की राशि अभियानों में खर्च की जा रही है. वहीं लोगों का कहना सफाई के मामले में अधिकारी और निचले स्तर के कर्मचारी इस योजना को फेल करने में लगे हुए है. सरकार द्वारा सफाई व्यवस्ता के लिए इंतजाम तो काफी किये गए हैं, लेकिन कर्मचारी उनको पलीता लगाने में लगे हुए है.