चंडीगढ़ में गुलदाउदी शो: 269 किस्मों के फूलों से सजा टेरेस गार्डन, 2 साल बाद हुआ आयोजन - चंडीगढ़ नगर निगम
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13885406-thumbnail-3x2-flower.jpg)
चंडीगढ़: सेक्टर 33 टेरेस गार्डन चंडीगढ़ में गुलदाउदी शो का आयोजन शुरू हो गया है. तीन दिवसीय गुलदाउदी शो का आयोजन वैसे तो हर साल सेक्टर 33 के टेरेस गार्डन में किया जाता है, लेकिन कोरोना के चलते साल 2020 में ये शो नहीं हो पाया था. एक बार फिर 2 साल बाद इसका आयोजन हो रहा है. इस साल चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) की ओर से गुलदाउदी शो का आयोजन किया गया है. गुलदाउदी शो चंडीगढ़ के मुख्य आयोजनों में से एक है. जो हर साल दिसंबर महीने में किया जाता है. शो का मुख्य आकर्षण गुलदाउदी के फूल होते हैं.इस शो में गुलदाउदी के अलावा फूलों की अन्य किस्में भी प्रदर्शित की जाती हैं. इतना ही नहीं शो के अंदर अलग से एक ऐसी जगह बनाई गई है जहां पर अलग-अलग फूल रखे जाते हैं. उन फूलों के नाम की प्लेट भी वहां लगाई जाती है, ताकि लोगों को पता चल सके कि जिन फूलों को वो देख रहे हैं उनका नाम क्या है. इस साल इस शो में फूलों की 269 किस्मों को प्रदर्शित किया गया है. कोरोना की वजह से इस साल चंडीगढ़ में गुलदाउदी शो का आयोजन बड़े स्तर पर नहीं किया गया.