डेढ़ लाख की नौकरी छोड़ अपने छोटे खेत में शुरू किया ये बिजनेस, सालाना 32 लाख की कमाई - हर किरपा ऑर्गेनिक्स करनाल
🎬 Watch Now: Feature Video
करनाल: भाग्य उन्हीं का साथ देता है जिनके पास मजबूत इरादे होते हैं. ये बात करनाल के किसान निर्मल सिंह (Farmer Nirmal Singh Karnal) पर सटीक बैठती है. निर्मल सिंह किसान परिवार से संबंध रखते हैं. उन्होंने कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद मल्टी नेशनल कंपनी में डेढ़ लाख रुपये महीना की नौकरी की. इस सैलरी को छोड़कर निर्मल सिंह अब वर्मी कंपोस्ट (Nirmal Singh Vermi Compost Business) यानी केंचुए से खाद बनाने का बिजनेस कर रहे हैं. निर्मल सिंह 'हर किरपा ऑर्गेनिक्स' (Har Kirpa Organics) के नाम से केंचुआ खाद बनाने की यूनिट (Vermi Compost Business) चला रहे हैं.