गीता महोत्सव में शिल्पकार मोहम्मद इमरान की स्टॉल बनी लोगों की पहली पसंद, जानिए क्या है खासियत - शिल्पकार मोहम्मद इमरान

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 8, 2021, 8:48 PM IST

कुरुक्षेत्र: 2 दिसंबर से कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (International Gita Jayanti Utsav Kurukshetra) जारी है. 19 दिसंबर तक चलने वाले इस उत्सव में शिल्पकार सरस और क्राफ्ट मेला लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. देश-विदेश से कलाकार इस मेले में स्टॉल लगाते हैं. कुछ ऐसे भी शिल्पकार हैं जो अपने कला से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने को मजूबर कर देते हैं. ऐसे ही कलाकार हैं शिल्पकार मोहम्मद इमरान (Craftsman Mohammad Imran), जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं. 16 साल की उम्र से इमरान ने लकड़ी से सामान बनाना शुरू किया. आज इनकी मांग विदेशों तक है. भारत में जहां भी सरस और क्राफ्ट मेला (Craftsman Saras and Craft Mela) लगता है वहां मोहम्मद इमरान का स्टॉल जरूर होता है. इस स्टॉल में लकड़ी से बना सामान, जैसे- कुर्सी, मेज, गुलदस्ता, साज-सजावट की चीजें, हर तरह का छोटा-बड़ा सामान मिलता है. कई बार वो इस प्रदर्शनी के लिए पुरस्कार भी जीत चुके हैं. दिल्ली हॉट में उनकी एक कलाकृती 11 लाख रुपये में एक विदेशी ने खरीदी थी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.