बस ने मारी ब्रेक तो 20 छात्र एक साथ सड़क पर आ गिरे, देखिए वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़/चेन्नई: मंगलवार को पूरे इंडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. चेन्नई के पच्चईअप्पास कॉलेज के सीनियर छात्र हर साल कॉलेज के रीओपनिंग के समय ‘बस डे’ मनाते हैं. इस मौके सरकारी बस को सजाकर करीब 150 से ज्यादा छात्र एक ही बस में सवार करते हैं. यहां तक कि छात्र बस की छत पर भी सवार हो जाते हैं. इस साल भी कॉलेज की रीओपनिंग के दौरान बस में सवार थे, जिसमें 50-60 छात्र बस की छत पर सवार थे. बस पूरी तरह से ओवर लोडेड थी. छात्र नारेबाजी करते हुए कॉलेज जा रहे थे. तभी सामने एक बाइक आ जाने की वजह से बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगाई, जिससे बस के छत में सवार 20 से ज्यादा छात्र एक साथ नीचे गिर गए. हालांकि छात्रों को ज्यादा कुछ नहीं हुआ, मगर बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.