नशे की लत में बर्बाद हो रहा बचपन, प्रशासन नाक के नीचे बिक रहे प्रतिबंधित पदार्थ - हरियाणा की सड़कों पर नशा बिक्री
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13164582-thumbnail-3x2-kjgdf.jpg)
पानीपत: ये सच है कि बचपन अच्छाई बुराई और जीवन के उतार चढ़ाव से परे होता है. बचपन जिंदगी का सबसे सुनहरा वक्त होता है, लेकिन ये बच्चों को देख कर आपका बातों से भरोसा ऊठ जाएगा, जिस उम्र में बच्चों के हाथ में खिलौने और कलम होनी चाहिए, उस उम्र में इन बच्चों के हाथ में नशा है. 5 से 10 साल की जिस उम्र में बच्चे कल्पनाओं को संजोते हैं. उस उम्र में ये नशे के आवेश में है. ये बच्चे पानीपत शहर में पूरा दिन बाजार में भीख मांगते हैं, कूड़ा बीनते हैं. जिससे नशे लायक पैसे का जुगाड़ हो सके. बड़ी बात ये है कि ये नशा काफी सस्ता और आसानी से मिल जाता है. ये बच्चे टायर पंक्चर में इस्तेमाल होने वाली ट्यूब का इस्तेमाल नशे के लिए करते हैं. इसे पॉलिथीन में डाल कर रगड़ते हैं और एक सांस में सूंधकर मदहोश हो जाते हैं. इनकी जिंदगी बस ऐसे सुबह-शाम नशे में बर्बाद हो रही है. जिसकी न किसी को फिक्र है न गरज.