दिवाली पर सुरक्षा कड़ी: भिवानी प्रशासन ने 12 नाकों पर लगाई CRPF जवानों की ड्यूटी - दिवाली त्योहार पर भिवानी पुलिस अलर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
भिवानी: दिवाली के त्योहार को लेकर भिवानी पुलिस अलर्ट हो चुकी है. पुलिस ने विशेष तौर पर 12 नाकों पर सीआरपीएफ के जवानों की ड्यूटी (CRPF jawans imposed on duty) लगाई गई है. जगह-जगह पुलिस की गाड़ियां गश्त कर रही हैं. शरारती तत्व भीड़ का फायदा उठाकर कोई अनहोनी ना कर सके. इसलिए दूरबीन और ड्रोन के जरिए चप्पे-चप्पे की नजर रखी जा रही है. भिवानी एसपी अजीत सिंह शेखवात ने बताया कि 12 नाके सीआरपीएफ के जवानों के लागये गए हैं. उन्होंने बताया कि हर नाके पर भिवानी पुलिस भी मौजूद है. ट्रैफिक पुलिस भी हर समय लगातार घूम रही है.