ईटीवी भारत की खबर पर कृषि मंत्री ने लिया संज्ञान, बोले- सब्जियों को भी करेंगे फसल बीमा योजना में शामिल - भिवानी टमाटर खेती खराब
🎬 Watch Now: Feature Video
भिवानी की तोशाम विधानसभा में किसानों के टमाटर की फसल एक से दो रुपये किलो के भाव से मंडियों में खरीदी जा रही थी. जिसके बाद किसानों ने टमाटर को नष्ट करने के लिए खेत में ही ट्रैक्टर चला दिया. इस खबर को ईटीवी भारत हरियाणा ने प्रमुखता से दिया. कृषि मंत्री को डिजिटल चैट कार्यक्रम के जरिए अवगत करवाया. अब इस खबर का असर हुआ है.