यूक्रेन से लौटी पलवल की छात्रा बोली, 'एक बार तो लगा कि अब नहीं बचेंगे'
🎬 Watch Now: Feature Video
पलवल: यूक्रेन में फंसे छात्रों का वतन वापसी का सिलसिला जारी है. ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से रेस्क्यू किए गए बच्चों में 34 बच्चे पलवल के भी शामिल हैं जो सुरक्षित अपने घर पहुंच चुके हैं. पलवल की रहने वाली प्राधि जांगड़ा लंबा संघर्ष करने के बाद अपने घर सुरक्षित (haryana student return from ukaine) पहुंची हैं. प्राधि यूक्रेन के टरनोपिल शहर में टरनोपिल नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं. 24 फरवरी को जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो वह 25 फरवरी को भारतीय दूतावास से सम्पर्क कर अपने साथियों के पोलैंड बॉर्डर के लिए निकल गए. जैसे-तैसे वह पोलैंड बॉर्डर पहुंचे तो वहां भी हालत बेहद खराब हो चुके थे. ठंड में उन्होंने खुले आसमान के नीचे 2 दिन और रात बिताई. उनके पास खाने और पीने का सामान खत्म हो चुका था. सुनिए प्राधि की कहानी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST