Yamunanagar Crime News: यमुनानगर में जिला परिषद उपाध्यक्ष के घर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम - यमुनानगर में फायरिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. यमुनानगर में जिला परिषद के उपाध्यक्ष अग्नि विजय सिंह के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है. बुधवार देर रात जब परिवार के सदस्य सोए हुए तब बदमाशों ने दे रात उनके घर पर फायरिंग की है. घर के कोई सदस्य बदमाशों को नहीं देख पाया. जानकारी के अनुसार देर रात हमीदा हेड के पास स्थित उनके फार्म हाउस पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. परिवार के सदस्यों का कहना है कि फार्म हाउस में खड़ी कार के शीशे पर एक राउंड फायरिंग की गई है. घटना की सूचना देर रात ही उन्होंने पुलिस को दी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं, इस मामले के कैथल में गुर्जर सम्राट राजा मिहिर भोज की प्रतिमा विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है. क्योंकि हाल ही में अग्नि विजय सिंह और उनके पिता देवेंद्र चौहान ने बयान दिया था कि इतिहास उठाकर देखें तो राजपूत और गुर्जर भाई-भाई हैं, जिसके चलते बुधवार को भी उनके गांव में लोगों ने उनका विरोध किया था. वहीं, उनके साथ मौजूद एक शख्स के साथ मारपीट भी की गई थी. सिटी यमुनानगर एसएचओ पृथ्वी सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर जांच की जा रही है. मामले में निष्पक्ष तरीके से उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि, फिलहाल इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.